जिले के भींडर क्षेत्र में मंगलवार सुबह मिनी बस स्टेरिंग फेल होने के कारण पलट गई। जिसमें 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंची। जिसके बाद एंबुलेंस की मदद से घायलों को भिंडर चिकित्सालय पहुंचाया गया। वहीं पुलिस ने मिनी बस को बीच रास्ते से हटवाया।
जानकारी के अनुसार, पाणुंद से भींडर के लिए मिनी बस रवाना हुई। जिसमें पाणुंद और अन्य गांव के लोग मजदुरी करने जा रहे थे। भिखावनिया के निकट टेकण गांव की ओर जाते हुए मिनी बस का स्टेरिंग अचानक फेल हो गया। जिससे अंसतुलित होकर मिनी बस पलट गई। जिसके बाद तुरंत आसपास से ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद 108 एम्बूलेंस और अन्य वाहनों के माध्यम से घायलों को भींडर चिकित्सालय पहुंचाया गया।
भींडर चिकित्सालय में मेडिकल टीम ने तुरंत उपचार की व्यवस्था की गई। इस दौरान गंभीर घायलों का एक्सरे करवा करके उदयपुर के लिए रेफर किया गया। वहीं कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। घटना की सूचना के बाद भींड पुलिस मौके पर पहुंची और भीण्डर चिकित्सालय में पहुंच करके घायलों से जानकारी ली।