फूड फैक्ट्री में आग से डेढ़ करोड़ का नुकसान, दमकल की 5 गाड़ियों ने 25 से ज्यादा फेरे लगा 4 घंटे में आग पर काबू पाया

शहर के सदर थाना क्षेत्र के बाबा फूड प्राइवेट लिमिटेड में मंगलवार सुबह 7 बजे के करीब आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस और ब्यावर दमकल से फायर दल मौके पर पहुंचा। जिसके बाद आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया। आग से करीब एक से डेढ़ करोड़ का नुकसान होने का अंदेशा है। वहीं अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुटे हैं।


जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के पीपलाज गांव स्थित बाबा फूड प्राइवेट लिमिटेड में सुबह मजदुर काम कर रहे थे। इस दौरान शॉर्ट सर्किट से फूड आइटम के पैकेज में आग लग गई। देखते ही देखते फूड आइटम्स में भी आग लग गई। जिसे मजदूरों ने बुझाने की कोशिश भी की लेकिन आग बढ़ती देख सब जान बचाकर फैक्ट्री से बाहर आ गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया लेकिन आग बेकाबू हो गई।


आग की विकराल स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत श्री सीमेंट, आईओसीएल आराधना और एचपीसीएल से दमकल वाहन मौके पर बुलवाए गए। पांच दमकल वाहनों ने करीब 25 से ज्यादा फेरे कर 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फैक्ट्री मालिक ने बताया कि आग से करीब एक से डेढ़ करोड़ का नुकसान होने का अंदेशा है। फैक्ट्री में पॉपकॉर्न और कुरकुरे जैसे आइटम बनाए जाते थे।