राउमावि बहरावंडा खुर्द में सोमवार को एसडीएमसी एवं एसएमसी सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षण में दल प्रशिक्षक राउमावि खंडार के प्रधानाचार्य रमेश चंद जाट ने सदस्यों के चयन प्रक्रिया एवं अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने सभी से मिलजुल कर सकारात्मकता के साथ विद्यालय बैठकों में भाग लेने की अपील की। इसी प्रकार राउमावि खंडेवला में प्रधानाचार्य मोहनसिंह चंदेल द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। दल प्रशिक्षक मधु गोयल द्वारा स्वच्छता, मिड डे मिल, विद्यालय में प्राप्त राशि का सदुपयोग करने की जानकारी दी। इसी प्रकार दल प्रशिक्षक राधारमण वैष्णव ने सदस्यों को विद्यालय के लिए समय देने, सरकारी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में सहभागिता के लिए प्रेरित किया।
एसडीएमसी एवं एसएमसी सदस्यों को दिया प्रशिक्षण