दौलतपुरा में अतिक्रमण हटाने पर ग्रामीणों का हंगामा, तहसीलदार ने दो दिन की मोहलत दी

उपखंड मुख्यालय खंडार क्षेत्र के दौलतपुरा गांव में सोमवार शाम को ग्राम पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाने के नाम पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई से खफा होकर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर खंडार तहसीलदार देवी सिंह, गिरदावर हेतराज मीना व हल्का पटवारी प्रिंस तिवारी मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों से लंबी समझाइश वार्ता कर मामले को शांत किया। दूसरी ओर ग्रामीणों की शिकायत पर तहसीलदार ने ग्राम पंचायत दौलतपुरा द्वारा अतिक्रमण हटाने के नाम पर की जा रही पक्षपातपूर्ण कार्रवाई को मौके पर बंद करवा दिया है तथा सभी अतिक्रमियों को अपना अतिक्रमण हटाने के लिए दो दिवस का समय दिया है। अगर अतिक्रमियों ने इस अवधि में अपना अतिक्रमण नहीं हटाया तो प्रशासन द्वारा सभी अतिक्रमणों को जेसीबी से ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों ने मौके पर खंडार तहसीलदार देवी सिंह को बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दौलतपुरा की साडे पांच बीघा भूमि खेल मैदान के नाम से आबंटित है। उक्त भूमि पर ग्राम पंचायत दौलतपुरा द्वारा सरकार के लाखों रूपए खर्च इसकी चारदीवारी का निर्माण कार्य किया जा रहा है।

खंडार| कार्रवाई के दौरान हंगामा करते ग्रामीणों को समझाते खंडार तहसीलदार देवी सिंह।

बिना अतिक्रमण हटाए ही चारदीवारी का निर्माण

इस कार्य के अंतर्गत ही ग्राम पंचायत दौलतपुरा द्वारा स्कूल के खेल मैदान भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा की जा रही कार्रवाई पक्षपातपूर्ण है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा खेल मैदान की तीन तरफ की चारदीवारी का निर्माण कार्य बिना अतिक्रमण हटाए ही किया जा रहा है। जिससे भारी मात्रा में लाखों रूपए की सरकारी खेल मैदान की भूमि चारदीवारी के बाहर ही छूट गई है। वहीं इक्के दूक्के गरीब तबके के व्यक्तियों के ही मनमानीपूर्वक अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने इस मामले में प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।

खेल मैदान व तालाब की भूमि पर भी अतिक्रमण

हल्का पटवारी प्रिंस तिवारी ने बताया कि राउमावि दौलतपुरा से करीब 200 मीटर की दूरी पर श्मशानों के पास स्कूल के खैल मैदान की भूमि स्थित है। इसके पास ही तालाब भूमि भी स्थित है। तालाब एवं स्कूल का खेल मैदान दोनों एक ही खसरा नंबर 172/1 में स्थित है। जिसमें से खेल मैदान के लिए कुल साडे पांच बीघा तथा तालाब के लिए कुल 9 बीघा भूमि आबंटित है। लेकिन दोनों ही स्थानों पर एक दर्जन से अधिक अतिक्रमियों ने पत्थर, घूड़े, घास फूस की टापरी बनाकर, खेत बनाकर व अन्य तरह से अतिक्रमण कर रखा है। मौके पर दोनों ही स्थानों पर लगभग साडे 9 बीघा भूमि ही खाली होगी तथा शेष भूमि पर अतिक्रमण हो रहा है। पटवारी प्रिंस तिवारी ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा राउमावि दौलतपुरा के खैल मैदान की जो तीन तरफ की चारदीवारी का निर्माण कार्य किया जा रहा है वह गलत तरीके से हो रहा है। तहसीलदार देवी सिंह ने बताया कि मौके पर ग्रामीणों की शिकायत पर कार्रवाई को बंद करवाया दिया है तथा मामले को शांत कर दिया है। कई अतिक्रमियों ने स्वयं अतिक्रमण हटाने को कहा है। अतिक्रमणियों को दो दिन का समय दिया गया है।