बौंली में सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक

पजिला कलेक्टर संतोष करोल की अध्यक्षता में सोमवार को उपखंड कार्यालय में सभी विभागों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उप जिला कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग, राजस्व, जलदाय विभाग, विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग आदि के अधिकारियों से उनकी विभागीय योजनाओं की जानकारी लेते हुए समीक्षा की। साथ ही आवश्यक निर्देश दिए।