मंगलवार की शाम को आकाशीय बिजली गिरने से रासीसर में एक बालिका की मौत हो गई। रासीसर के सीताराम बिश्नोई की पुत्री मनीषा अपने खेत में कार्य कर रही थी कि अचानक आकाशीय बिजली उसके ऊपर गिरी जिससे वे गंभीर रूप से झुलस गई। घायल अवस्था में उसके ताऊ गोपालराम आदि उसे बागड़ी रैफरल अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गांव के गंगाबिशन गोदारा ने बताया कि मनीषा गांव की सरकारी विद्यालय में कक्षा 11 में पढ़ रही थी और वे होनहार थी। तीन माह पूर्व भी अमावस्या के दिन ही शाम को करीब साढ़े पांच बजे यह बालिका अपने घर पर थी, तब आकाशीय बिजली गिरी थी। तब यह कमरे के अंदर होने के कारण बच गई। तीन माह बाद अमावस्या के दिन ही वहीं साढ़े पांच बजे इस पर बिजली गिरी, जिससे इसकी मौत हो गई। इसे संयोग माने या काल की पुकार।
घटना की सूचना मिलने पर गुजरात गए मनीषा के पिता बुधवार को सुबह पहुंचे तब शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। उपखण्ड अधिकारी रमेश देव ने बताया कि आकाशीय बिजली से बालिका की मृत्यु होने की सूचना मिली है। हलका पटवारी को मौके पर भेजकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है। रिपोर्ट प्राप्त होने पर राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन निधि से नियमानुसार भुगतान करवाया जाएगा। इस संबंध में मर्ग हुई है।
कालू. मंगलवार शाम एक ढाणी में आकाशीय बिजली गिरने से तीन दुधारू गायों की मौत हो गई। कालू के पास स्थित ढाणी पांडूसर में जगदीश नाई व हेतराम की ढाणी में खेजड़ी के पास आकाशीय बिजली गिरी। कांस्टेबल रामस्वरूप पारीक ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से जगदीश की 2 दुधारू गाय व हेतराम की एक गाय की मौत हो गई।
श्रीडूंगरगढ़. मंगलवार रात को गांव सातलेरा की रोही में सीताराम लुखा के कृषि कुंए पर एक खेजड़ी पर बिजली गिरने से खेजड़ी के नीचे बंधी गाय की मौत हो गई। सातलेरा में ही गोपालराम जाखड़ के खेत से गुजर रही 33केवी लाइन के पोल पर बिजली गिरने की सूचना है। जिससे बिजली सप्लाई बंद हो गई जो बुधवार रात्री तक सुचारू नहीं हो पाई। वहीं गांव माणकरासर में भी आकाशीय बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर फट जाने की घटना सामने आई है।
आकाशीय बिजली गिरने से रासीसर में बालिका और कालू व सातलेरा में चार गायों की मौत