राजधानी के नामी बिल्डर और रेस्टोरेंट के कर्मचारियों में मारपीट, खाना समय से न देने पर हंगामा

शाहपुरा थानाक्षेत्र में लक्ष्मी परिसर के पास स्मैक रेस्टोरेंट में कर्मचारियों और लंच पर आए लोगों में मारपीट हो गई। लंच पर आए राजधानी के एक नामी बिल्डर, उसके साथी और परिवार ने ऑर्डर देने के काफी देर बाद भी खाना सर्व नहीं करने पर हंगामा किया। किचन के मैनेजर से मारपीट की, इसके जवाब में रेस्टोरेंट कर्मचारियों ने भी हाथापायी की।


राजधानी का एक बड़ा बिल्डर परिवार और दोस्तों के साथ स्मैक रेस्टोरेंट में लंच के लिए पहुंचा। खाने का ऑर्डर देने के बाद सभी लोग गपशप करने में मशगूल हो गए। ऑर्डर देने के 40 मिनट बाद भी खाना सर्व नहीं होने पर बिल्डर और उसके साथियों का सब्र जवाब दे गया। सभी ने हंगामा शुरू कर दिया। महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं। बिल्डर के साथ आए एक व्यकित ने कांच की बोतल फोड़कर रेस्टोरेंट के कर्मचारी पर हमला कर दिया।


हंगामा करते हुए सभी लोग रेस्टोरेंट के किचन में पहुंचे। बिल्डर के परिवार के एक युवक ने किचन के मैनेजर से मारपीट शुरू कर दी। अपने मैनेजर को पिटता देख कुक ने तंदूर से रोटी निकालने वाली रॉड से बिल्डर और उसके साथ आए साथियों को पीटा दिया। दूसरे कर्मचारी भी आकर मारपीट करने लगे। होटल में मौजूद अन्य लोगों ने मामला शांत कराने की कोशिश की, लेकिन हंगामा काफी देर तक होता रहा। महिलाओं ने भी रेस्टोरेंट का सामान उठाकर फेंका।


पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। रेस्टोरेंट के सीसीटीवी फुटेज देखे गए। इसमें बिल्डर और उसके साथी पहले हंगामा करते नजर आ रहे हैं।